Skip to main content

पर्यावरण मित्र के रूप में तितलियों ने कई कलाकारों को प्रेरित किया है। नाशीजीवों से भी हिफाज़त करतीं हैं तितलियाँ

 कितनी ही कृषि फसलों के परागण का एक मुख्य केंद्रीय स्रोत हैं तितलियाँ।अलावा इसके पक्षियों ,छिपकिलियों ,कई अन्य पशु जीवों की खाद्य श्रृंखला बनतीं हैं तितलियाँ। यूं ही एक सौंदर्य प्रदाता के रूप में नहीं हैं रंगबिरंगी खूबसूरत तितलियाँ। अमरीका  के अपर पेनिनसुला में तितलियों का एक शानदार म्यूज़ियम देखा ,एक हाल में तितलियाँ ही तितलियाँ चुन तो लो उनमें से एक नेशनल बटर-फ्लाई राष्ट्रीय तितली।                                                                            

तितलियों को बनाये रखना हमारे हवा पानी की गुणवत्ता को बनाये रखना है उसका द्योतक है। वन्यजीवों के जीवन की गुणवत्ता को भी सुधारतीं हैं तितलियाँ जंगली वनस्पति की पोषक हैं तितलियाँ उन पर पलती भी हैं उनको पनपाती भी हैं। इस प्रकार हमारे सौंदर्य बोध की प्रच्छन्न संरक्षक है तितलियाँ। हमारी सांझा राष्ट्रीय विरासत का हिंसा बनी रहीं हैं बचपन इन्हें पकड़ते इनके पीछे दौड़ते ही बीता है तब मिल जाती थीं तितलियाँ न हवा तब इतनी गंधायी  था न जल जमुना की तरह नाला ही बना था। हम तो मथुरा की जमुना में डुबकी भी लगाए हैं कछुओं के संग। 

गत दशकों से पर्यावरण सचेत लोग इनके अध्ययन से जुड़े रहें हैं। शीघ्र ही एक राष्ट्रीय तितली का दर्ज़ा भी इन ब्यूटीक्विन्स में से किसी एक को मिलने वाला है नेशनल सुंदरी के बतौर। 

जहां तितलियों का बाहुल्य है वहां -वहां गैर रीढ़धारी जीवों में  वैविध्य है जैव -विविधता की पहरुवा हैं तितलियाँ। मुहावरों तक ही नहीं साहित्य और धर्म शास्त्र में भी तितलियों ने जगह पाई है बाइबिल में इनका उल्लेख है। 

पर्यावरण मित्र के रूप में तितलियों ने कई कलाकारों को प्रेरित किया है। नाशीजीवों से भी हिफाज़त करतीं हैं तितलियाँ। 

कई भक्षी जीवों और परजीवियों को टेका लगाए रहतीं हैं तितलियाँ। 

पारिस्थिति पारितंत्रों के माहिरों को इत्तला देती हैं तितलियाँ कुदरती आवासों के बनने बिगड़ने की। जलवायु परिवर्तन को भांपने वाला सही जलवायु मापी हैं तितलियाँ। 

एक भरा पूरा नैनो नेटवर्क है रसायनों के संग्रहण का तितलियों में। वही इन्हें रंगीनी प्रदान करता है मोरपाखी सी। रसायनों की ये बूझ इन्हें अपना जीवन संगी तलाशने में ही मदद नहीं करती है मेहमाननवीस पादप के रसायन तंत्र को मात देने की कूवत भी प्रदान करती है।                    ..                        

Butterflies are beautiful like flowers just by being.

They impart beauty to the environments .

रंगों की ख़ास चमक कई भक्षी जीवों को खबरदार करती है भरमाती है यह सोचने को विवश करती है ,विषकन्या है तुम्हारे सामने बचके रहना है इससे। 

(continued....)

  


Did you know? Conserving butterflies can actually not only improve our whole environment for wildlife but also enrich the lives of people now and forever. For many reasons butterflies are important, in their own right but also as great life indicators. Butterflies are part of our natural heritage and have been studied for more than 300 years.

There are many references to butterflies in literature, from the Bible through Shakespeare to the modern day literature, from poetry to musical lyrics. Butterflies are used by many artists across the world as way of indicating they are extremely environmentally friendly. You will find that areas rich in butterflies are also rich in other invertebrates. These as a group provide a heavy range of environmental benefits which includes pollination and pest control.

Eco System Value

Butterflies support a range of other predators as well as parasites. They have been widely used by ecologists as model organisms to study the impact of the loss of habitat and climate change. Every butterfly has developed its own set of chemicals to prevent predators and parasites, discover a mate, and conquer the chemical defences of its host plant. Each of these chemicals has a potential value and could be subjugated cost-effectively.

Butterflies are central pollinators to many agricultural crops. Additionally, their ecological function is also a food source to predators like birds, spiders, lizards and other animals. Butterfly’s beauty is like a flower, which displays attraction wherever it flies. The bright colours dissuade some potential predators by suggesting bad taste. Before winter, the fragile Monarch butterfly migrates up to 2000 miles, forming huge colonies in Mexico and parts of California. These butterflies make the trip barely once but they know precisely where to go.  Butterflies have a very long history on Earth. Scientists have discovered butterfly fossils dating back to 40 million years ago.

Surprisingly, 90% of plants need pollinators for reproduction. Currently, there has been a decline of the bee population. Hence, butterflies are proving crucially vital to the eco system. The plants involved become more resistant to diseases. This gives them a better chance of survival. Reacting quickly and with careful evaluation, butterflies are known to react even to the slightest changes within the areas that they occupy. Stephen Dickie at Butterfly Conservation says that, “Birds plan their whole breeding season around when caterpillars will be most abundant. If the butterfly and caterpillar numbers are depleted then there’s not going to be a lot of food for developing chicks.

This could be the major reason for scientists to fear that if the butterflies disappear, it could cause the collapse of the eco systems that we necessitate.

So here’s what you can do about it

You can create a center of attention for butterflies to your garden or larger lands by planting flowering trees. Grow-Trees will help you in planting trees. With the convenience as easy as a request, Grow-Trees will provide its services to help you save the eco system while maintaining the colorful beauty around it too.  

Comments

Popular posts from this blog

आईपीसीसी रिपोर्ट वेक-अप अब कार्रवाई करने के लिए आह्वान : ब्रिटेन

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS)) नई दिल्ली:  सीओपी26 नामक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करने वाले ब्रिटेन ने जलवायु परिवर्तन के विज्ञान पर सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के जवाब में तत्काल वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया, जिसमें कहा गया है कि अपना ग्रह पहले के अनुमान से अधिक गर्म हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के संगठन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में दुनिया भर के वैज्ञानिकों की एक कड़ी चेतावनी है कि मानव गतिविधि एक खतरनाक दर से ग्रह को नुकसान पहुंचा रही है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन पहले से ही दुनियाभर में हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और यह वार्मिग, हीटवेव, भारी वर्षा, सूखा, आर्कटिक समुद्री बर्फ, बर्फ के आवरण और पर्माफ्रॉस्ट के नुकसान को सीमित करने के लिए तत्काल कार्रवाई के बिना कार्बन सिंक बन जाएगा और तब वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के विकास को धीमा करना कठिन हो जाएगा। रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कटौती, मध्य शताब्दी तक तुरंत शून्य से शुर...

इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है

https://blog.scientificworld.in/2021/04/zydus-receives-emergency-use-approval.html मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है  विघ्नसंतोषी राहुल -ममता -केजरीवाल सोच के लोग लाख सही आखिर में कोविड  के  बहरूपिया प्रतिरूपों के खिलाफ यह जंग भारत ही जीतेगा।हर्ष का विषय है दवा निर्माता निगम जाइडस कैडिला ने इसके खिलाफ एक कारगर दवा की आज़माइशें कई चरणों में कामयाबी के साथ  संपन्न कर ली हैं ,उम्मीद है ये दवा जो हफ्ते भर में संक्रमित हो चुके लोगों को ब्रितानी ,दक्षिण अफ़्रीकी ,डबल म्युटेंट इंडियन वेरिएंट तथा अन्य सभी प्रतिरूपों से मुक्त कर देगी नीरोग बना देगी।दवा को महा -नियंत्रक भारत सरकार (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )से  मंजूरी मिल गई है।  टीके के रूप में ये वेक्सीन अस्पतालों के माहिरों की सिफारिश के बाद ही मरीज़ को लगाईं जाएगी।मझोले एवं उग्र लक्षणों से ग्रस्त मरीज़ों भी  को ये वेक्सीन हफ्ते भर में विषाणु मुक्त कर देगी।  ग़ौर तलब है कोवेक्सीन और कोविशील्ड वेक्सीन संक्रमण से पहले लगाईं जाती हैं  बचावी टीके के रूप में ताकि फिर भी संक्रमण की...

कफ की समस्या है :दूध पीने से नहीं होगा नुक्सान

कफ की समस्या है तो भी पीते रहें दूध, नहीं होगा नुक्सान। खानपान में भी वर्जनाओं का प्रवेश कई चीज़ों को लेकर देखा जाता है खांसी जुकाम ,पुराने बलगम में दूध न पीने की सलाह भी कुछ - कुछ ऐसी ही है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।बेहद नुकसानी उठानी पड़ सकती है इन गफलतों की।   यथार्थ : दूध और दुग्ध उत्पाद लेने से कफ नहीं बनता है इसके विपरीत डेयरी प्रोडक्ट्स न लेने से ,पोषकता की कमी से ,मांसपेशियों में दर्द ,बेहद की थकान और अस्थियों के घनत्व में गिरावट आ सकती है अस्थियां (हड्डियां )कमज़ोर होकर हलकी फुलकी चोट लगने से भी टूट सकतीं हैं।  COPD -Chronic Obsessive Pulmonary Disease  या पुरानी चली आई फेफड़ों की थैलों में सूजन एवं संक्रमण से Chronic Bronchitis से जुड़ी लाइलाज बीमारी है जिसमें सांस नालियों में सूजन आ जाती है। असरग्रस्त व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगती है। वजन में गिरावट आने लगती है अगर वक्त पर इलाज़ मयस्सर न हो तो मर्ज़ लाइलाज COPD SYNDROME चरण में तब्दील हो जाता है।  इस मर्ज़ के दुनियाभर में तकरीबन सात करोड़ और अकेले भारत में कोई तीन करोड़ मा...