मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है
विघ्नसंतोषी राहुल -ममता -केजरीवाल सोच के लोग लाख सही आखिर में कोविड के बहरूपिया प्रतिरूपों के खिलाफ यह जंग भारत ही जीतेगा।हर्ष का विषय है दवा निर्माता निगम जाइडस कैडिला ने इसके खिलाफ एक कारगर दवा की आज़माइशें कई चरणों में कामयाबी के साथ संपन्न कर ली हैं ,उम्मीद है ये दवा जो हफ्ते भर में संक्रमित हो चुके लोगों को ब्रितानी ,दक्षिण अफ़्रीकी ,डबल म्युटेंट इंडियन वेरिएंट तथा अन्य सभी प्रतिरूपों से मुक्त कर देगी नीरोग बना देगी।दवा को महा -नियंत्रक भारत सरकार (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )से मंजूरी मिल गई है।
टीके के रूप में ये वेक्सीन अस्पतालों के माहिरों की सिफारिश के बाद ही मरीज़ को लगाईं जाएगी।मझोले एवं उग्र लक्षणों से ग्रस्त मरीज़ों भी को ये वेक्सीन हफ्ते भर में विषाणु मुक्त कर देगी।
ग़ौर तलब है कोवेक्सीन और कोविशील्ड वेक्सीन संक्रमण से पहले लगाईं जाती हैं बचावी टीके के रूप में ताकि फिर भी संक्रमण की चपेट में आने पर किसी की मृत्यु न होने पाए ,टीके के बाद संक्रमण की दर भी ०. ० ४ ही पाई गई है।अफवाहों से बचें टीके कारगर हैं।फ़ौरन लगवाएं।
विराफीन जैसी कारगर ऐसी एंटीवायरल ड्रग का दुनिया भर में इंतज़ार रहा है। आप अनुमान लगा सकते हैं यह कितनी बड़ी खबर है हम सबके लिए। यह कारगर तरीके से ऑक्सीजन देने की अवधि को भी कमतर करेगी। भारत भर में २० -२५ कोविड केंद्रों पर यह कामयाबी पूर्वक आज़माई जा चुकी है।
इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है।
तीन चरणों की आज़माइशों में संक्रमण ग्रस्त रोगियों में अप्रत्याशित सुधार दिखलाई दिया है। पूरी तरह से कारगर दक्ष और निरापद है इसका इस्तेमाल ,संकोच न करें।
स्वास्थ्य आपदा की इस वेला में हर व्यक्ति कोरोना शील्ड बन खड़ा हो -डबल मास्क पहने (ताकि वायरस छ: परतों )को न बींध सके ,हाथ धोते रहें लाइफबोय साबुन से दो गज़ की दूरी बनाके रखें। भीड़ वाले स्थानों पर न जाएँ। खुले में जहां इक्का दुक्का लोग ही हों आप दो मास्क लगा के मज़े से टहल करें।
हरे कृष्णा !
Ahmedabad, April 23 (IANS) Zydus Cadila on Friday announced it has received restricted Emergency Use Approval from the Drug Controller General of India (DCGI) for the use of antiviral 'Virafin' in treating moderate Covid-19 infection in adults.
The single dose subcutaneous regimen of the anti-viral drug reduced the need for supplemental oxygen, indicating that it was able to control respiratory distress and failure -- one of the major challenges in treating Covid-19, according to results of a multicentric trial conducted in 20-25 centres across India.
About 91.15 per cent of patients treated with the drug were RT-PCR negative by day seven, the company said in a statement.
The drug has also shown efficacy against other viral infections, it added. It will be available on the prescription of a medical specialist for use in hospital/institutional setup.
"The fact that we are able to offer a therapy which significantly reduces viral load when given early on can help in better disease management. It comes at a much-needed time for patients and we will continue to provide them access to critical therapies in this battle against Covid-19," Dr Sharvil Patel, Managing Director, Cadila Healthcare Ltd, said in a statement.
In its Phase 3 clinical trials, the therapy showed better clinical improvement in the patients suffering from Covid-19.
Earlier the Phase 2 clinical trials study established the early safety, efficacy and tolerability of Virafin and indicated that Pegylated Interferon alpha-2b had significant statistical clinical impact on the patient suffering from moderate Covid 19 disease by reducing their viral load helping in better disease management such as reduced duration of oxygen support.
--IANS
rvt/vd
viru bhai (virendra sharma )
Comments
Post a Comment