Skip to main content

Combat climate change by cutting beef and lamb production, report says(Part II HINDI )

तमाम तरह के खाद्यों में सबसे ज्यादा खामियाज़ा यदि जलवायु को किसी खाद्य से उठाना 

पड़ता है तो वह खाद्य है गौ मांस। यहां हम भगवद्गीता  में वर्णित तीन तरह के 

खाद्यों सतो -रजो -तमो गुणों से संसिक्त (सात्विक -राजसिक -तामसिक 

)भोजन की नहीं कर रहें हैं। 

जलवायु को होने वालो नुकसानी के आधार पर हम अपनी बात अधुनातन शोध के आलोक में कह रहें हैं। 
उत्तरी अमरीका में उपभोग्य खाद्यों से ताल्लुक रखने वाली प्राकृत संसाधन प्रतिरक्षा परिषद् (Natural Resources Defense Council On Food Consumption ,NRDC)ने २०१७ में जो अध्ययन संपन्न किया था उसके मुताबिक़ प्रति  किलोग्रेम गौमांस की उपलब्धि के पीछे २६. ५ (साढ़े छब्बीस किलोग्रेम वेट )ग्रीनहाउस गैस कार्बन डाइआक्साइड हमारी हवा में  में दाखिल हो जाती है।यह उत्सर्जन प्रतिकिलोग्रेम वेट चिकन और टर्की की उपलब्धि पर  उत्सर्जित गैस से पांच गुना ज्यादा है। 

खाद्य एवं कृषि संघ (संयुक्त राष्ट्र )के अनुसार भूमंडलीय स्तर पर होने वाले कुल ग्रीनहाउस गैस  उत्सर्जन में पशु कृषि की भागीदारी  १४. ५ फीसद बनी हुई है।इस उत्सर्जन का भी ६५ फीसद हिस्सा गौ मांस (Beef )डेरी कैटल  (दुग्ध मुहैया करवाने वाले अन्य मवेशी )से हमारी हवा में घुल रहा है । 

बात साफ़ है यदि  दुनिया भर में गौ मांस की खपत को नियंत्रित किया जाए समय की मांग के अनुरूप कमतर रखा जाए तो ग्लोबी स्तर पर होने वाले कुल  उत्सर्जन को खासा कम किया जा सकता है। कुछ संतोष का यह ज़रूर विषय है कि २००५ की खपत की तुलना में अमरीका में गौमांस की खपत में आज १९ फीसद कमी आई है। ऐसा करने से हमारी हवा में दाखिल होने वाले  उत्सर्जन में अठारह करोड़ पचास लाख मीटरी  टन के तुल्य कमी आई है। तीन करोड़ नब्बे लाख कारों के टेल पाइपों से इतना ही उत्सर्जन होता है। 

गौ मांस के उत्पादन में एक बड़ी खराबी और है वह यह कि गौ चारा (cow feed )पैदा करने में अतिरिक्त नाशजीवों और कीटनाशियों ,कृमिनाशियों की दरकार रहती है।इन कृषि  रसायनों को तैयार करने में भी अतिरिक्त ईंधन खर्च होता है। 
इसके अलावा गौ का पाचन तंत्र मीथेन गैस  पैदा करता है जो कार्बन -डाइआक्साइड  से २५ गुना ज्यादा असरकारी (विनाशक ,पोटेंट ) ग्रीन हाउस गैस है। मीथेन से अपेक्षाकृत ग्लोबल वार्मिंग ज्यादा होती है।
सन्दर्भ -सामिग्री :https://www.cnn.com/2018/11/15/health/beef-lamb-diet-climate-scli-intl/index.html
   

 

Comments

Popular posts from this blog

"बोले रे पपीहरा ...... ,"हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे " जैसे कर्ण मधुर गीत देने वाली वाणी जयराम का गोलोक को प्रस्थान

"बोले रे पपीहरा ...... ,"हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे " जैसे कर्ण मधुर गीत देने वाली वाणी जयराम का गोलोक को प्रस्थान  आत्मा अजर अमर अविनाशी है न कहीं जाता है ना कहीं से आता है। पांच भूता शरीर पहले ही जड़ है फिर मरता कौन है ?गीत हमारे बीच रहते हैं अंतरिक्ष में स्पंदन बन के। वाणी जी जयराम भी यहीं कहीं है।   Virendra Sharma n s o e r S o p t d 5 u 1 c a h 6 1 a 5 1 h a f f i f 1 6 6 0 t m 2 4 1 f 3 m h 6 3 g i c h 3 5 f m a 3 u 1 f 6 g l t u    ·  YouTube    ·  Shared with Friends आत्मा अजर अमर अविनाशी है न कहीं जाता है ना कहीं से आता है। पांच भूता शरीर पहले ही जड़ है फिर मरता कौन है ?गीत हमारे बीच रहते हैं अंतरिक्ष में स्पंदन बन के। वाणी जी जयराम भी यहीं कहीं है। YOUTUBE.COM Meera - Songs Collection - Hema Malini - Vani Jairam - Pt. Ravi Shankar - Gulzar Mere To Giridhar Gopal - 00:00:10Baala Main Bairaagan - 00:03:07Karuna Suno Shyam More - 00:06:42Ranaji Main To Govind - 00:08:03Main Sanware Ke Rang Ra...

आईपीसीसी रिपोर्ट वेक-अप अब कार्रवाई करने के लिए आह्वान : ब्रिटेन

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS)) नई दिल्ली:  सीओपी26 नामक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करने वाले ब्रिटेन ने जलवायु परिवर्तन के विज्ञान पर सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के जवाब में तत्काल वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया, जिसमें कहा गया है कि अपना ग्रह पहले के अनुमान से अधिक गर्म हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के संगठन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में दुनिया भर के वैज्ञानिकों की एक कड़ी चेतावनी है कि मानव गतिविधि एक खतरनाक दर से ग्रह को नुकसान पहुंचा रही है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन पहले से ही दुनियाभर में हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और यह वार्मिग, हीटवेव, भारी वर्षा, सूखा, आर्कटिक समुद्री बर्फ, बर्फ के आवरण और पर्माफ्रॉस्ट के नुकसान को सीमित करने के लिए तत्काल कार्रवाई के बिना कार्बन सिंक बन जाएगा और तब वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के विकास को धीमा करना कठिन हो जाएगा। रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कटौती, मध्य शताब्दी तक तुरंत शून्य से शुर...

इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है

https://blog.scientificworld.in/2021/04/zydus-receives-emergency-use-approval.html मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है  विघ्नसंतोषी राहुल -ममता -केजरीवाल सोच के लोग लाख सही आखिर में कोविड  के  बहरूपिया प्रतिरूपों के खिलाफ यह जंग भारत ही जीतेगा।हर्ष का विषय है दवा निर्माता निगम जाइडस कैडिला ने इसके खिलाफ एक कारगर दवा की आज़माइशें कई चरणों में कामयाबी के साथ  संपन्न कर ली हैं ,उम्मीद है ये दवा जो हफ्ते भर में संक्रमित हो चुके लोगों को ब्रितानी ,दक्षिण अफ़्रीकी ,डबल म्युटेंट इंडियन वेरिएंट तथा अन्य सभी प्रतिरूपों से मुक्त कर देगी नीरोग बना देगी।दवा को महा -नियंत्रक भारत सरकार (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )से  मंजूरी मिल गई है।  टीके के रूप में ये वेक्सीन अस्पतालों के माहिरों की सिफारिश के बाद ही मरीज़ को लगाईं जाएगी।मझोले एवं उग्र लक्षणों से ग्रस्त मरीज़ों भी  को ये वेक्सीन हफ्ते भर में विषाणु मुक्त कर देगी।  ग़ौर तलब है कोवेक्सीन और कोविशील्ड वेक्सीन संक्रमण से पहले लगाईं जाती हैं  बचावी टीके के रूप में ताकि फिर भी संक्रमण की...