पर्यावरण मित्र के रूप में तितलियों ने कई कलाकारों को प्रेरित किया है। नाशीजीवों से भी हिफाज़त करतीं हैं तितलियाँ
कितनी ही कृषि फसलों के परागण का एक मुख्य केंद्रीय स्रोत हैं तितलियाँ।अलावा इसके पक्षियों ,छिपकिलियों ,कई अन्य पशु जीवों की खाद्य श्रृंखला बनतीं हैं तितलियाँ। यूं ही एक सौंदर्य प्रदाता के रूप में नहीं हैं रंगबिरंगी खूबसूरत तितलियाँ। अमरीका के अपर पेनिनसुला में तितलियों का एक शानदार म्यूज़ियम देखा ,एक हाल में तितलियाँ ही तितलियाँ चुन तो लो उनमें से एक नेशनल बटर-फ्लाई राष्ट्रीय तितली। तितलियों को बनाये रखना हमारे हवा पानी की गुणवत्ता को बनाये रखना है उसका द्योतक है। वन्यजीवों के जीवन की गुणवत्ता को भी सुधारतीं हैं तितलियाँ जंगली वनस्पति की पोषक हैं तितलियाँ उन पर पलती भी हैं उनको पनपाती भी हैं। इस प्र...