Skip to main content

DRDO की नई दवा 2DG साबित होगी गेमचेंजर! देखें क्या बोले साइंटिस्ट

 

DRDO की नई दवा 2DG साबित होगी गेमचेंजर! देखें क्या बोले साइंटिस्ट





कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ (DRDO) की एंटी-कोविड दवा, 2DG कल से मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी. DRDO की एक लैब, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा एंटी-कोविड दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब (Dr Reddy) के साथ मिलकर तैयार किया है. क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में इसे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दी है. परीक्षण में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये दवा कोरोना मरीजों में संक्रमण बढ़ने से रोकने में मदद करती है. क्या DRDO की नई दवा 2DG साबित होगी गेमचेंजर? देखें क्या बोले साइंटिस्ट.

नए म्यूटेशन से निपटने में कैसे काम आएगी DRDO की नई दवा 2-DG, जानें हर सवाल का जवाब

DRDO New Medicine For Corona: हमारा इम्यून सिस्टम एक दीवार की तरह होता है। मान लीजिए कि कोई दीवार इतनी मजबूत होती है कि आप 10 बार भी उस पर चोट करें, तो उसे कुछ नहीं होगा। इसके विपरीत एक कमजोर दीवार पर 3-4 बार चोट करने पर ही दरार दिखने लगती है।

पिछले दिनों ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की बनाई एक दवा 2डीजी कोरोना मरीजों को दिए जाने की सिफारिश की है। यह दवा आईएनएमएएस-डीआरडीओ के दो वैज्ञानिकों डॉ. सुधीर चांदना और डॉ. अनंत भट्ट ने तैयार की है। क्या है यह दवा और कैसे यह काम करती है, इस पर डीआरडीओ के रेडिएशन बॉयोसाइंस विभाग के हेड डॉ. सुधीर चांदना ने विस्तार से बताया है।
सबसे पहले इस दवा के बारे में बताइए, क्या यह वायरस को खत्म कर सकती है?
यह दवा ग्लूकोज का बदला हुआ रूप है। इसे 2 डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2डीजी) कहते हैं। यह दवा वायरस की ग्रोथ रोकती है। ऐसा हमने पिछले साल अप्रैल-मई में एक्सपेरिमेंट करके टेस्ट किया। वायरस से हमारे शरीर में जब कुछ सेल्स इन्फेक्ट हो जाते हैं, तब वे ज्यादा ग्लूकोज मांगते हैं। हम मरीज को ग्लूकोज का यह बदला हुआ रूप देते हैं, तो इसके साथ-साथ 2डीजी भी उन सेल्स में जाता है और वायरस की ग्रोथ में रुकावट आ जाती है। जब हम मरीज को सुबह शाम इसकी डोज देते हैं तो वायरस आगे ग्रो नहीं कर पाता और तब हमारा सिस्टम वायरस को खत्म करने में मदद करता है।
भारत में कोरोना वैक्‍सीन के दूसरे डोज की समयावधि बढ़ाना सही फैसला: डॉक्‍टर एंथनी फाउचीवायरस पहले के 2-3 दिन गले या नाक में रहता है, क्या पहले दिन से ही यह दवा दी जा सकती है ?
जो क्लिनिकल ट्रायल हमने किए, वे हमने अस्पताल में भर्ती मरीजों पर किए। उन मरीजों पर जो शुरुआती दौर से निकल कर मॉडरेट लेवल पर आ चुके थे, और कुछ गंभीर मरीज भी थे। पर हां, इस दवा का जो मैकेनिज्म है वह शुरुआती दौर में लेने में भी बहुत फायदा करेगा। अभी हमें मॉडरेट 
से सीवियर मरीजों पर इसके इस्तेमाल की अनुमति मिली है, आगे जैसे-जैसे दवा का प्रयोग बढ़ेगा, ड्रग कंट्रोलर से ही आगे के दिशा-निर्देश लिए जाएंगे।
वायरस पहले के 2-3 दिन गले या नाक में रहता है, क्या पहले दिन से ही यह दवा दी जा सकती है ?
जो क्लिनिकल ट्रायल हमने किए, वे हमने अस्पताल में भर्ती मरीजों पर किए। उन मरीजों पर जो शुरुआती दौर से निकल कर मॉडरेट लेवल पर आ चुके थे, और कुछ गंभीर मरीज भी थे। पर हां, इस दवा का जो मैकेनिज्म है वह शुरुआती दौर में लेने में भी बहुत फायदा करेगा। अभी हमें मॉडरेट इस दवा को बनाने की शुरुआत कैसे हुई?
मेरे साथी डॉ. अनंत नारायण भट्ट ने इस विषय पर पिछले साल मार्च-अप्रैल के आसपास बातचीत की और बताया कि इस दवा को लेकर पहले से कई सारी रिपोर्ट्स और स्टडीज हैं। उन स्टडीज में पाया गया कि इसके मॉलिक्यूल्स ने कई तरह के वायरसों की बढ़त रोकी। ये स्टडीज 1959 से लेकर 2018-19 के बीच की थीं। अब हमारे सामने कोरोना वायरस था, जिस पर इसके असर की स्टडी करनी थी। उसके लिए मेरे साथी डॉ. अनंत सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायॉलजी, हैदराबाद गए, जहां कोरोना के कल्चर की स्टडी होती है।
हमारे चेयरमैन डॉ. जी सतीश रेड्डी का कहना था कि अगर इस दवा में दम है तो हमें काम शुरू कर देना चाहिए। हमने काम शुरू किया तो एक्सपेरिमेंट में ये बात सामने आई कि कोरोना वायरस जब सेल्स में इन्फेक्ट करता है, तो इस दवा को देने से इसकी ग्रोथ रुक जाती है। मगर सार्स कोविड वायरस पर एक्सपेरिमेंट करना आसान नहीं है, तो बार-बार ये एक्सपेरिमेंट्स किए गए। जब नतीजे पॉजिटिव आने लगे, तो हमने ड्रग कंट्रोलर से आग्रह किया कि हमें क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दी जाए। हमने जो क्लिनिकल ट्रायल किए, उनमें सभी पेशेंट अस्पताल में ऑक्सिजन सपोर्ट पर थे।आरटी पीसीआर रिपोर्ट में सीटी वैल्यू आती है तो क्या यह माना जाए कि इस दवा की खुराक भी उस वैल्यू से निर्धारित होगी?
हमारा इम्यून सिस्टम एक दीवार की तरह होता है। मान लीजिए कि कोई दीवार इतनी मजबूत होती है कि आप 10 बार भी उस पर चोट करें, तो उसे कुछ नहीं होगा। इसके विपरीत एक कमजोर दीवार पर 3-4 बार चोट करने पर ही दरार दिखने लगती है। ठीक उसी तरह कमजोर इम्यून सिस्टम पर लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं। फिर इंसान का इम्यून सिस्टम ही तय करता है कि कि
सी वायरस का उसके शरीर में कितना असर होगा। इसलिए सीटी वैल्यू मात्रा बताती है, और उसका लक्षणों से सीधा ताल्लुक नहीं मिला है।कोरोना में अब कोई एक मानक लक्षण नहीं ,अलग-अलग लक्षण हैं, क्या यह दवा सभी तरह के लक्षणों पर असरदार होगी?
क्या यह दवा बच्चों के लिए भी काम आएगी?

जो क्लिनिकल ट्रायल हुए हैं, वे सभी पेशेंट 18 साल की उम्र से बड़े थे। तो बच्चों को यह दवा दी जाएगी या नहीं, यह ड्रग कंट्रोलर ही तय करेंगे। वैसे यह दवा नुकसान नहीं करती और इसकी बहुत माइल्ड डोज ही दी जाती है।
कोविड वायरस में कई सारे म्यूटेशन भी हो रहे हैं। क्या यह दवा सारे म्यूटेशंस पर भी काम करेगी?
म्यूटेशन की बात करें तो सारे म्यूटेंट्स हमारे शरीर के सेल्स को इन्फेक्ट करते हैं। यह दवा हमारे इन्फेक्टेड सेल्स पर कारगर होती है और वहीं पर वायरस को आगे बढ़ने से रोक देती है।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों में भी बहुत से लक्षण होते हैं। 220 एक अच्छा-खासा नंबर है। क्लिनिकल ट्रायल में इन मरीजों में लगभग सभी तरह के लक्षण देखे गए। दरअसल यह दवा ग्लूकोज एनालॉग है, जो ग्लूकोज के जरिए पूरे शरीर में जाती है, और वहां ज्यादा पहुंचती है, जहां वायरस मौजूद होता है। इसका सीधा काम वायरस की ग्रोथ को रोकना है।
कोविड वायरस में कई सारे म्यूटेशन भी हो रहे हैं। क्या यह दवा सारे म्यूटेशंस पर भी काम करेगी?
म्यूटेशन की बात करें तो सारे म्यूटेंट्स हमारे शरीर के सेल्स को इन्फेक्ट करते हैं। यह दवा हमारे इन्फेक्टेड सेल्स पर कारगर होती है और वहीं पर वायरस को आगे बढ़ने से रोक देती है।

क्या यह दवा बच्चों के लिए भी काम आएगी?

जो क्लिनिकल ट्रायल हुए हैं, वे सभी पेशेंट 18 साल की उम्र से बड़े थे। तो बच्चों को यह दवा दी जाएगी या नहीं, यह ड्रग कंट्रोलर ही तय करेंगे। वैसे यह दवा नुकसान नहीं करती और इसकी बहुत माइल्ड डोज ही दी जाती है।

कोरोना वायरस पर DRDO की दवा कितनी कारगर
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें 


Comments

Popular posts from this blog

आईपीसीसी रिपोर्ट वेक-अप अब कार्रवाई करने के लिए आह्वान : ब्रिटेन

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS)) नई दिल्ली:  सीओपी26 नामक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करने वाले ब्रिटेन ने जलवायु परिवर्तन के विज्ञान पर सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के जवाब में तत्काल वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया, जिसमें कहा गया है कि अपना ग्रह पहले के अनुमान से अधिक गर्म हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के संगठन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में दुनिया भर के वैज्ञानिकों की एक कड़ी चेतावनी है कि मानव गतिविधि एक खतरनाक दर से ग्रह को नुकसान पहुंचा रही है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन पहले से ही दुनियाभर में हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और यह वार्मिग, हीटवेव, भारी वर्षा, सूखा, आर्कटिक समुद्री बर्फ, बर्फ के आवरण और पर्माफ्रॉस्ट के नुकसान को सीमित करने के लिए तत्काल कार्रवाई के बिना कार्बन सिंक बन जाएगा और तब वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के विकास को धीमा करना कठिन हो जाएगा। रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कटौती, मध्य शताब्दी तक तुरंत शून्य से शुर...

इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है

https://blog.scientificworld.in/2021/04/zydus-receives-emergency-use-approval.html मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है  विघ्नसंतोषी राहुल -ममता -केजरीवाल सोच के लोग लाख सही आखिर में कोविड  के  बहरूपिया प्रतिरूपों के खिलाफ यह जंग भारत ही जीतेगा।हर्ष का विषय है दवा निर्माता निगम जाइडस कैडिला ने इसके खिलाफ एक कारगर दवा की आज़माइशें कई चरणों में कामयाबी के साथ  संपन्न कर ली हैं ,उम्मीद है ये दवा जो हफ्ते भर में संक्रमित हो चुके लोगों को ब्रितानी ,दक्षिण अफ़्रीकी ,डबल म्युटेंट इंडियन वेरिएंट तथा अन्य सभी प्रतिरूपों से मुक्त कर देगी नीरोग बना देगी।दवा को महा -नियंत्रक भारत सरकार (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )से  मंजूरी मिल गई है।  टीके के रूप में ये वेक्सीन अस्पतालों के माहिरों की सिफारिश के बाद ही मरीज़ को लगाईं जाएगी।मझोले एवं उग्र लक्षणों से ग्रस्त मरीज़ों भी  को ये वेक्सीन हफ्ते भर में विषाणु मुक्त कर देगी।  ग़ौर तलब है कोवेक्सीन और कोविशील्ड वेक्सीन संक्रमण से पहले लगाईं जाती हैं  बचावी टीके के रूप में ताकि फिर भी संक्रमण की...

"बोले रे पपीहरा ...... ,"हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे " जैसे कर्ण मधुर गीत देने वाली वाणी जयराम का गोलोक को प्रस्थान

"बोले रे पपीहरा ...... ,"हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे " जैसे कर्ण मधुर गीत देने वाली वाणी जयराम का गोलोक को प्रस्थान  आत्मा अजर अमर अविनाशी है न कहीं जाता है ना कहीं से आता है। पांच भूता शरीर पहले ही जड़ है फिर मरता कौन है ?गीत हमारे बीच रहते हैं अंतरिक्ष में स्पंदन बन के। वाणी जी जयराम भी यहीं कहीं है।   Virendra Sharma n s o e r S o p t d 5 u 1 c a h 6 1 a 5 1 h a f f i f 1 6 6 0 t m 2 4 1 f 3 m h 6 3 g i c h 3 5 f m a 3 u 1 f 6 g l t u    ·  YouTube    ·  Shared with Friends आत्मा अजर अमर अविनाशी है न कहीं जाता है ना कहीं से आता है। पांच भूता शरीर पहले ही जड़ है फिर मरता कौन है ?गीत हमारे बीच रहते हैं अंतरिक्ष में स्पंदन बन के। वाणी जी जयराम भी यहीं कहीं है। YOUTUBE.COM Meera - Songs Collection - Hema Malini - Vani Jairam - Pt. Ravi Shankar - Gulzar Mere To Giridhar Gopal - 00:00:10Baala Main Bairaagan - 00:03:07Karuna Suno Shyam More - 00:06:42Ranaji Main To Govind - 00:08:03Main Sanware Ke Rang Ra...