Skip to main content

मर्दों में बाँझपन ,क्या हैं वजहें ?

मर्दों में बाँझपन ,क्या हैं वजहें ?

वैश्विक स्तर पर एक अनुमान  के अनुसार छः में से एक दम्पति संतानहीनता के दायरे में हैं।संतान चाहने पर भी एक बरस तक  निष्फल रहने पर ऐसे दम्पतियों को माहिरों द्वारा रोगनिदान के लिए आगे आने के लिए कहा जाता है।

जांच के बाद ३० फीसद मामलों में मर्दों में बांझपन के लक्षण मिलते हैं।बांझपन के  कुल मामलों का  पांचवां हिस्सा मर्दों में मौजूद बांझपन से ताल्लुक रखता है। 

इसकी मुख्यतया चार  वजहें मालूम चली  हैं : 

(१ )इनमें एक से लेकर दो फीसद मामलों में पुरुषों के दिमाग का वह हिस्सा जो तापमान तथा हारमोन आदिक के स्राव को रेगुलेट करता है स्वयंचालित तरीके से (हाइपोथैलेमस )और पीयूष ग्रंथि (pituitry gland )के विकार से ताल्लुक रखता है। 

(२ )३० से ४०%मामले gonad disorder से जुड़े होते हैं।इसके अंतर्गत ही अंडकोष और अंडाशय आते हैं जिनका काम प्रजनन कोशिकाओं को पैदा करना है।  

(३ ) १० से २० फीसद मामले शुक्राणु परिवहन सम्बन्धी विकार (sperm transport disorder )के मिलते हैं। 

(४ )४० से लेकर ५०फीसद मामलों की वजह पकड़ में ही नहीं आती।इनके कारण अज्ञात बने रहते हैं। 

शुक्राणओं का असामान्य होना ,प्रति इजैकुलेट (स्खलन )तादाद में कम होना ,स्खलित होने में ही समस्याओं का पेश आना पुरुष बांझपन के आम कारण माने गए हैं। कुछ शुक्राणु अल्पकालिक जीवनक्षम (अल्प आयु )और कुछ की गति -शीलता कमतर रहती है ऐसे में ये स्खलन पर फीमेल एग (डिम्ब या अंडाणु ) से मिलन नहीं मना पाते।इनमें उन तक पहुँचने की ताकत नहीं होती ,दमख़म नहीं होता।   

शुक्राणुओं के असामान्य होने ,रह जाने की भी कई वजहें हो सकती हैं :

(१ )अंडकोषों में संक्रमण या सोजिश ,रोग पूर्व की किसी स्थिति का होना 

(२ )अंडकोष थैली या फोता (scrotum )की शिराओं का सोजिश से फूल जाना 

(३ )अंडकोषों में विकास संबंधी गड़बड़ी या किसी  विकार का होना 

शुक्राणुओं की प्रति स्खलन संख्या के कम हो  जाने की भी कई वजहें हो सकतीं हैं :

(१ )पहले से चला आया मौजूद रहा आया किसी भी प्रकार का आनुवंशिक दोष 

(२ )शराब ,तम्बाकू का सेवन अन्य नशा पत्ता (drugs )की लत 

(३ )युवावस्था की दहलीज़ के पार एक विषाणु से पैदा होने वाले संक्रमण गलसुआ (mumps )की चपेट में आना 

(४ )हरनीओप्लास्टी करवाना (एक शल्य कर्म जिसमें हर्निआ को वापस उसकी थैली में भेज दिया जाता है तथा उदर के उस कमज़ोर स्थान में सूराख को एक जाली से बंद कर दिया जाता है। लौहे की बनी होती है यह जाली टिशू फ्रेंडली।

(५ )हारमोन संबंधी विकार 

(६ )विषैले रसायनों से प्रभावन (मर्दों के ऐसी फैक्ट्रियों में काम करने की मजबूरी जहां इन जहरीले टॉक्सिक रसायनों  से शरीर अरक्षित बना रहता है। 

(७ )विकिरण से असरग्रस्त होना (एक्स -रे ,सीटी स्कैन आदिक से बारह दो चार होना )
(८ )किसी पहले रहे संक्रमण से पैदा हुआ अवरोध (शुक्राणु लाने वाली नालियों में हो सकता है यह अवरोध )
(९ )टाइट अंडरविअर जींस आदिक पहन ने की आदत 
(१० )ऊरूमूल (ग्रोइन )में चोट लगना आदिक 

(ज़ारी ) 

Comments

Popular posts from this blog

आईपीसीसी रिपोर्ट वेक-अप अब कार्रवाई करने के लिए आह्वान : ब्रिटेन

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS)) नई दिल्ली:  सीओपी26 नामक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करने वाले ब्रिटेन ने जलवायु परिवर्तन के विज्ञान पर सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के जवाब में तत्काल वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया, जिसमें कहा गया है कि अपना ग्रह पहले के अनुमान से अधिक गर्म हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के संगठन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में दुनिया भर के वैज्ञानिकों की एक कड़ी चेतावनी है कि मानव गतिविधि एक खतरनाक दर से ग्रह को नुकसान पहुंचा रही है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन पहले से ही दुनियाभर में हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और यह वार्मिग, हीटवेव, भारी वर्षा, सूखा, आर्कटिक समुद्री बर्फ, बर्फ के आवरण और पर्माफ्रॉस्ट के नुकसान को सीमित करने के लिए तत्काल कार्रवाई के बिना कार्बन सिंक बन जाएगा और तब वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के विकास को धीमा करना कठिन हो जाएगा। रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कटौती, मध्य शताब्दी तक तुरंत शून्य से शुर...

इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है

https://blog.scientificworld.in/2021/04/zydus-receives-emergency-use-approval.html मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है  विघ्नसंतोषी राहुल -ममता -केजरीवाल सोच के लोग लाख सही आखिर में कोविड  के  बहरूपिया प्रतिरूपों के खिलाफ यह जंग भारत ही जीतेगा।हर्ष का विषय है दवा निर्माता निगम जाइडस कैडिला ने इसके खिलाफ एक कारगर दवा की आज़माइशें कई चरणों में कामयाबी के साथ  संपन्न कर ली हैं ,उम्मीद है ये दवा जो हफ्ते भर में संक्रमित हो चुके लोगों को ब्रितानी ,दक्षिण अफ़्रीकी ,डबल म्युटेंट इंडियन वेरिएंट तथा अन्य सभी प्रतिरूपों से मुक्त कर देगी नीरोग बना देगी।दवा को महा -नियंत्रक भारत सरकार (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )से  मंजूरी मिल गई है।  टीके के रूप में ये वेक्सीन अस्पतालों के माहिरों की सिफारिश के बाद ही मरीज़ को लगाईं जाएगी।मझोले एवं उग्र लक्षणों से ग्रस्त मरीज़ों भी  को ये वेक्सीन हफ्ते भर में विषाणु मुक्त कर देगी।  ग़ौर तलब है कोवेक्सीन और कोविशील्ड वेक्सीन संक्रमण से पहले लगाईं जाती हैं  बचावी टीके के रूप में ताकि फिर भी संक्रमण की...

"बोले रे पपीहरा ...... ,"हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे " जैसे कर्ण मधुर गीत देने वाली वाणी जयराम का गोलोक को प्रस्थान

"बोले रे पपीहरा ...... ,"हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे " जैसे कर्ण मधुर गीत देने वाली वाणी जयराम का गोलोक को प्रस्थान  आत्मा अजर अमर अविनाशी है न कहीं जाता है ना कहीं से आता है। पांच भूता शरीर पहले ही जड़ है फिर मरता कौन है ?गीत हमारे बीच रहते हैं अंतरिक्ष में स्पंदन बन के। वाणी जी जयराम भी यहीं कहीं है।   Virendra Sharma n s o e r S o p t d 5 u 1 c a h 6 1 a 5 1 h a f f i f 1 6 6 0 t m 2 4 1 f 3 m h 6 3 g i c h 3 5 f m a 3 u 1 f 6 g l t u    ·  YouTube    ·  Shared with Friends आत्मा अजर अमर अविनाशी है न कहीं जाता है ना कहीं से आता है। पांच भूता शरीर पहले ही जड़ है फिर मरता कौन है ?गीत हमारे बीच रहते हैं अंतरिक्ष में स्पंदन बन के। वाणी जी जयराम भी यहीं कहीं है। YOUTUBE.COM Meera - Songs Collection - Hema Malini - Vani Jairam - Pt. Ravi Shankar - Gulzar Mere To Giridhar Gopal - 00:00:10Baala Main Bairaagan - 00:03:07Karuna Suno Shyam More - 00:06:42Ranaji Main To Govind - 00:08:03Main Sanware Ke Rang Ra...