DRDO की नई दवा 2DG साबित होगी गेमचेंजर! देखें क्या बोले साइंटिस्ट कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ (DRDO) की एंटी-कोविड दवा, 2DG कल से मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी. DRDO की एक लैब, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा एंटी-कोविड दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब (Dr Reddy) के साथ मिलकर तैयार किया है. क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में इसे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दी है. परीक्षण में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये दवा कोरोना मरीजों में संक्रमण बढ़ने से रोकने में मदद करती है. क्या DRDO की नई दवा 2DG साबित होगी गेमचेंजर? देखें क्या बोले साइंटिस्ट. नए म्यूटेशन से निपटने में कैसे काम आएगी DRDO की नई दवा 2-DG, जानें हर सवाल का जवाब DRDO New Medicine For Corona: हमारा इम्यून सिस्टम एक दीवार की तरह होता है। मान लीजिए कि कोई दीवार इतनी मजबूत होती है कि आप 10 बार भी उस पर चोट करें, तो उसे कुछ नहीं होगा। इसके विपरीत एक कमजोर दीवार पर 3-4 बार चोट करने पर ही दरार दिखने लगती है...